देशभर में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. आलम यह है कि देश में रोजाना कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी जारी है. वहीं रोज कई राजनेताओं के संक्रमित होने के सामने भी आ रहे हैंं. इसके साथ ही देश में कोरोना की लहर की संभावनाएं लगाई जा रही हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को असम के राज्यपाल जगदीश मुखी के कोरोना से संक्रमण होने की जानकारी सामने आई है. मीडिया रिपोर्टोंं के मुताबिक संक्रमण की पुष्टि होने के बाद जगदीश मुखी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां राज्यपाल डॉक्टरोंं की निगरानी में हैं. हालांकि यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया कि वह वैक्सीन लेने के बाद वह संक्रमित हुए हैं, यह उन्होंने अभी तक वैक्सीन नहीं ली थी.
असम राजभवन से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक लक्षण सामने आने के बाद असम के राज्यपाल जगदीश मुखी ने पत्नी के साथ बीते दिनों कोरोना की जांच कराई थी. जिसकी रिपोर्ट में बुधवार को जगदीश मुखी के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. हालांकि रिपोर्ट में उनकी पत्नी के संक्रमण होने की पुष्टि नहीं हुई है और वह स्वस्थ्य हैं. अधिकारी के मुताबिक राज्यपाल में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उन्हें बुधवार शाम को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट करते हुए कहा है कि वह राज्यपाल के स्वास्थ्य की जानकारी समय समय पर प्राप्त करने के लिए अधिकारियों के संपर्क में हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया गया है कि उन्हें सर्वोत्तम उपचार मिले.