USA में पढ़ना और घूमना अब हुआ महंगा , वीसा की फीस में हुआ हिजाफा

158
USA news
USA news

अमेरिका जाने का सपना सबका होता की वो अमेरिका में जाके पढ़ाई या घूम सके , लेकिन जो बाइडेन सरकार ने प्रशासन को एक जोर दर झटका दिया , वीसा के फीस में 25 डॉलर का हिजाफा कर के। घोषणा के मुताबिक अब स्टूडेंट वीसा , टूरिस्ट वीसा , एक्सचेंज विजिटर वीसा की फीस में 25 डॉलर की बढ़ोतरी की गयी है।

अमेरिकी सरकार के इस फैसले से भारतीये छात्रों को इस बढ़े हुए वीसा का भार झेलना पड़ेगा। पहले वीसा की फीस 160 डॉलर थी जो की बढ़ कर 180 डॉलर कर दी गयी है। यह नियम 30 मई 2023 से लागु होगा।

वर्तमान दरों को ध्यान में रखते हुए , नए नियम लागू होने के बाद स्टूडेंट वीसा के लिए छात्रों को 15,140 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा। अमेरिका में सिर्फ स्टूडेंट वीसा ही नहीं हुए भी वीसा पर शुल्क की बढ़ोतरी की गयी जैसे non immigrant visa पर 190 डॉलर से बढ़ा कर 205 डॉलर कर दी गयी है, इसके साथ ही व्यापारी , निवेश और अन्य श्रेढ़ी में वीसा धार बढ़ा कर 205 से 305 डॉलर कर दी गयी है।