USA : भारत पहुंचे अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी , हुआ स्वागत

167
एरिक गार्सेटी

अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी मंगलवार को भारत पहुंचे , जहा पर उनका भव्य स्वागत हुआ। दो साल से भी अधिक अवधी के लिए अमेरिकी राजदूत केनेथ जस्टर ने तत्कालीन अपना इस्तीफा दे दिया। जब जो बाइडन ने अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर अपना पद सम्हाला , गार्सेटी जो की बाइडेन के करीबी साथी और सलाहकार माने जाते है उन्हें ये पद सम्हालने की मंजूरी दे दी गयी थी।

लॉस एंजिलिस के पूर्व मेयर को इस पद के लिए चुना गया था , लेकिन पूर्व के कुछ सांसदों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया अच्छी नहीं जिस वजह से उनका नाम मंजूर नहीं किया गया। लॉस एंजिलिस के तत्कालीन मेयर के रूप में गार्सेटी ने अपने एक सहयोगीके उत्पीड़न मामले में सही से ध्यान नहीं दिया था।

भारत में अमेरिकी दूतावास ने ट्वीट किया “नमस्ते , भारत हम दो देशो के बीच सबंध मजबूत करने और आपके साथ काम करने को लेकर रोमांचित है। “