UP Weather: फिर बदल रहा मौसम, बारिश के बाद 35 डिग्री पहुंचा पारा..

110
weather update news
weather update news

एक हफ्ते से उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हुई बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि से किसानों को बड़ा नुकसान हुआ है। हालांकि भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार रविवार को राज्य में मौसम साफ रहने की अनुमान है। लेकिन कुछ इलाकों में बादल छाए रहने की भी संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में एक बार फिर प्रदेश के लोगों को झुलसा देने वाली गर्मी का सामना करना पड़ सकता है।

रविवार को राज्य में मौसम बिल्कुल साफ रहेगा

मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबि, रविवार को राज्य में मौसम बिल्कुल साफ रहेगा। रविवार से राज्य के ज्यादातर इलाकों में तेज धूप निकलेगी। तेज धूप निकलने के कारण न्यूनतम और अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होगी। आईएमडी के अनुसार राज्य के पश्चिमी इलाकों में हल्की तेज हवाएं चलने की संभावना है। राजधानी लखनऊ की बात करें तो यहां दिन के वक्त हल्के बादल छाए रहने का अनुमान है। यहां अधिकतम तापमान 35 डिग्री तक जाने की संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here