UP Weather: यूपी में बारिश का अलर्ट, ओलावृष्टि की भी चेतावनी..

92
weather update
weather update

एक बार फिर उत्तर प्रदेश का मौसम बदल सकता है। मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार से बारिश, बिजली और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 30 मार्च की सुबह से ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बदला मौसम रंग दिखाएगा। 31 मार्च को पूरा प्रदेश बारिश से तरबतर होने के आसार हैं। दो अप्रैल से फिर मौसम खुलेगा।

ज्यादातर हिस्सों में हलकी से मध्यम बारिश होने की संभावना

दरअसल आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र लखनऊ के मुताबिक, अफ़ग़ानिस्तान से उत्तर पश्चिमी भारत की ओर पश्चिमी विक्षोभ बढ़ रहा है। वहीं दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के निचले क्षोभमंडल में चक्रवाती स्थितियां बनी हुई हैं। बंगाल की खाड़ी से चलने वाली नमीयुक्त पुरवा हवा और अरबसागर से उठनी वाली पछुआ हवाएं साथ मिलकर गरज-चमक, बारिश और ओलावृष्टि का कारण बनेंगी। मौसम विभाग के मुताबिक, 31 मार्च को राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में हलकी से मध्यम बारिश होने की संभावना है। जबकि एक अप्रैल से प्रभाव घटेगा और बारिश की तीव्रता कम होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here