UP Polytechnic संयुक्त प्रवेश परीक्षा का शेड्यूल हुआ जारी

612
UPJEE exam

संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की ओर से उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा का शेड्यूल जारी हो गया है. यूपीजेईई तकनीकी शिक्षा बोर्ड, यूपी से संबद्ध पॉलिटेक्निक संस्थानों में प्रवेश पाने वाले अभ्यर्थियों के लिए आयोजित किया जाता है. इच्छुक उम्मीदवार JEECUP की ऑफिशियल वेबसाइट- jeecup.admissions.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद यूपी की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार, आवेदन प्रक्रिया 15 फरवरी 2022 से शुरू होगी और आवेदन करने की आखिरी तारीख 17 अप्रैल 2022 है. यूपीजेईई 2022 टाइम-टेबल का नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर उपलब्ध है.

उत्तर प्रदेश पॉलिटेक्निक संयुक्त प्रवेश परीक्षा में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को अपनी स्कैन की गई तस्वीर, हस्ताक्षर और थंब इंप्रेशन अपलोड करना होगा. ऑनलाइन फॉर्म भरते समय उम्मीदवारों के पास सभी आवश्यक डिटेल जैसे कक्षा 10 का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड होना चाहिए.

एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन

ऑनलाइन फॉर्म भरते समय उम्मीदवारों के पास सभी आवश्यक विवरण जैसे कक्षा 10 प्रमाण पत्र, आधार कार्ड जैसे जरूरी दस्‍तावेज होने चाहिए. फॉर्म सुधार विंडो 18 अप्रैल से 22 अप्रैल के बीच उपलब्ध होगी. अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन देख सकते हैं.

ऐसे कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन

स्टेप 1: स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट jeecup.nic.in पर जाएं.

स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए Fill Application Form के लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3: अब New Registration के लिंक पर क्लिक कर लॉग इन जनरेट करें.

स्टेप 4: इसके बाद लॉग इन कर डिटेल भरें.

स्टेप 5: साइन और फोटो अपलोड करें.

स्टेप 6: परीक्षा की फीस जमा करें.

स्टेप 7: एप्लीकेशन की सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसका प्रिंट ले लें.

परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 29 मई को जारी किया जाएगा. कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा के सफल समापन के बाद उत्तर कुंजी 13 जून को जारी की जाएगी जबकि रिजल्ट 17 जून को घोषित किया जाएगा. काउंसलिंग प्रक्रिया 20 जून से 15 अगस्त के बीच की जाएगी.

प्रत्येक समूह के लिए इसमें एक पेपर होगा जिसमें 100 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे. परीक्षा की अवधि तीन घंटे की होगी. प्रत्येक सही प्रश्न के लिए इसमें चार अंक दिए जाएंगे और गलत उत्तरों के लिए एक चौथाई अंक काटे जाएंगे यानि इसमें माइनेस मार्किंग शामिल होगी.