UP News : प्रदेश भर में यूपी ATS की ताबड़तोड़ छापेमारी, PFI से जुड़े 70 लोगों को उठाया..

115

उत्तर प्रदेश एंटी टेरर स्क्वॉयड (ATS) ने एक साथ कई शहरों में छापेमारी कर प्रतिबंधित संगठन PFI के मददगारों में हड़कंप मचा दिया है। राजधानी लखनऊ समेत मेरठ, मुरादाबाद, वाराणसी, आजमगढ़ में एटीएस ने एक साथ सर्च ऑपरेशन चलाकर बड़ी कार्रवाई की। ये छापेमारी एटीएस ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया से जुड़े लोगों की तलाश में की गई है।

एटीएस ने पीएफआई से जुड़े 70 लोगों को हिरासत में लिया

मिली जानकारी के मुताबिक, छापेमारी के दौरान एटीएस ने पीएफआई से जुड़े 70 लोगों को हिरासत में लिया है। ATS ने लखनऊ के बीकेटी के अचरामऊ गांव से एक युवक व बिजनौर में चांदपुर थानाक्षेत्र स्थित एक मस्जिद के इमाम को संदिग्ध गतिविधियों के शक में हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि पीएफआई पर बैन लगने के बाद भी कई मददगार सक्रिय थे, और प्रतिबंधित संगठन PFI को दोबारा सक्रिय करने की कोशिश कर रहे थे। इसी इनपुट को लेकर दो महीनों की मशक्कत के बाद यूपी एटीएस ने प्रदेश भर में यह सर्च ऑपरेशन चलाया।