यूपी में अब तीन दिन का लॉकडाउन, शुक्रवार रात 8 बजे से मंगलवार सुबह 7 बजे तक रहेगी बंदी

    464

    यूपी में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए यूपी सरकार ने बड़ा फ़ैसला लिया है। प्रदेश में अब तीन दिन लॉकडाउन रहेगा। शुक्रवार रात 8 बजे से मंगलवार सुबह 7 बजे तक लॉकडाउन का ऐलान किया गया है। अभी शनिवार और रविवार को साप्ताहिक बंदी थी। इसमें अब सोमवार को भी जोड़ दिया गया है।

    लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना केस:

    सरकारी आंकड़ों के अनुसार बुधवार देर रात तक 29824 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। इससे पहले एक दिन में 30 हजार से कम मामले 20 अप्रैल को आए थे। बीते 24 घंटों में प्रदेश में 266 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई। कोरोना की दूसरी लहर में एक दिन में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की यह अब तक की सर्वाधिक संख्या है। प्रदेश में अब कोरोना संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 3,00,041 है।

    राहत की बात यह है कि संक्रमितों की संख्या में यह कमी जांच बढ़ने के साथ-साथ आ रही है। बीते दिन कुल 1,86,588 सैम्पल की जांच की गयी जबकि इससे पहले 26 अप्रैल को 1,84,144 सैम्पल की जांच हुई थी। अगर एक सप्ताह पहले यानि 21 अप्रैल को जारी हुए इन सरकारी आंकड़ों पर गौर करें तो उस दिन प्रदेश में 33214 कोरोना संक्रमित नए मरीज मिले थे और महज 14198 स्वस्थ हुए थे। उस दिन प्रदेश में 187 लोग कोरोना संक्रमण से मरे थे यानि एक सप्ताह में राज्य में जहां एक ओर चौबीस घण्टों में मिलने वाले नए कोरोना मरीजों की संख्या में करीब 4000 की गिरावट आयी है तो स्वस्थ होने वालों की तादाद दोगुने से भी ज्यादा हो गयी है।

    लखनऊ में 3759 नए संक्रमित
    लखनऊ और प्रयागराज में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार कम होने की तरफ है। बीते 24 घंटों में लखनऊ में कोरोना के कुल 3759 नए संक्रमित मिले जबकि इससे ज्यादा 6214 लोग स्वस्थ हुए। लखनऊ में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से मौतों की तादाद भी कम हुई, इस अवधि में यहां कुल 13 मौतें कोरोना संक्रमण से हुईं। लखनऊ में अब कोरोना संक्रमण के सक्रिय मरीजों की संख्या 46,598 है। 21 अप्रैल को लखनऊ में कोरोना के कुल 5902 नए मरीज मिले थे और 2269 लोग स्वस्थ हुए थे, 21 लोगों की मौत हुई थी। वहीं प्रयागराज में इस अवधि में कोरोना संक्रमित कुल 1261 नए मरीज मिले और 2257 स्वस्थ हुए मगर यहां मौतें सबसे ज्यादा कुल 21 लोगों की कोरोना संक्रमण से हुई। प्रयागराज में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 15,001 है।