UP Election 2022 Phase 7: उत्तर प्रदेश में आखिरी चरण की वोटिंग जारी, मतदान केंद्रों के बाहर लंबी-लंबी कतारे

577
up-electon-7th-phase-voting

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया जारी है. इसी कड़ी में आज 7वें और अंतिम चरण में 9 जिलों की 54 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू हुई जोकि शाम 6 बजे तक जारी रहेगी. जिन जिलों में आज मतदान हो रहा है उनमें वाराणसी (Varanasi), चंदौली (Chandauli), भदोही (Bhadohi), मिर्जापुर (Mirzapur), रॉबर्ट्सगंज (Robertsganj), गाजीपुर (Ghazipur), मऊ (Mau), आजमगढ़ (Azamgarh) और जौनपुर (Jaunpur) शामिल है. चुनाव आयोग (Election Commission) से मिली जानकारी के अनुसार, सातवें चरण में 75 महिलाओं समेत कुल 613 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला होगा. 403 सीटों वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Vidhan Sabha Chunav) के पहले छह चरणों में राज्य की 349 विधानसभा सीटों पर मतदान हो चुका है. चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे.

इन उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ल ने बताया कि चुनाव में कुल 23,614 मतदेय स्थल तथा 12,210 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इस चरण में कई मंत्रियों के चुनावी भाग्य का फैसला होगा. इनमें पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी (वाराणसी दक्षिण), अनिल राजभर (शिवपुर-वाराणसी), रविंद्र जायसवाल (वाराणसी उत्तर), गिरीश यादव (जौनपुर) और रमाशंकर पटेल (मड़िहान-मिर्जापुर) शामिल हैं.