यूपी में कोरोना का कहर जारी: रविवार को सामने आए 35 हजार से अधिक मामले, 208 मरीजों ने तोड़ा दम

250
corona update today

प्रदेश में कोरोना संक्रमण दर में 1.30 फीसदी की गिरावट हुई है। शनिवार को संक्रमण की दर 16.81 फीसदी थी, जो रविवार को 15.51 फीसदी पाई गई। रविवार को 35,614 नए मरीज मिले हैं, जबकि 25,633 डिस्चार्ज हुए हैं। 208 मरीजों की मौत हुई है और 2,97,616 एक्टिव केस हैं।

पूरे प्रदेश में सर्वाधिक मरीज लखनऊ में मिल रहे हैं। रविवार को यहां 5187 नए मरीज मिले। प्रयागराज में 1395, कानपुर नगर में 2153, वाराणसी में 2057, मेरठ में 1625, गौतमबुद्ध नगर में 1310, गोरखपुर में 996 ,गाजियाबाद में 714, बरेली में 284 ,झांसी में 1021, मुरादाबाद में 607 ,आगरा में 430 ,मुजफ्फरनगर में 660, सहारनपुर में 558, बलिया में 350, अलीगढ़ में 379 ,लखीमपुर में 805, जौनपुर में 569, गाजीपुर में 620, रायबरेली में 404, शाहजहांपुर में 566, चंदौली में 408, आजमगढ़ में 439, सुल्तानपुर में 568, सोनभद्र में 475, गोंडा में 328 ,बिजनौर में 537 मरीज मिले हैं। अन्य जिलों में 400 से कम मरीज पाए गए हैं। सबसे कम 48 मरीज कासगंज में पाए गए हैं, जबकि हाथरस में 53 मरीज मिले हैं। 

कहां कितनी हुई मौत
प्रदेश में अब तक 11,165 लोगों की मौत हो चुकी है। रविवार को 208 लोगों की मौत हुई। इसमें लखनऊ में 14, प्रयागराज में 10, कानपुर नगर में 19, वाराणसी में 15 ,मेरठ में पांच, गौतमबुद्ध नगर में 11, गोरखपुर में तीन, गाजियाबाद में 10, बरेली में तीन, झांसी में पांच ,मुरादाबाद में दो ,आगरा में दो ,सहारनपुर में सात ,लखीमपुर खीरी में दो ,जौनपुर में चार ,बाराबंकी में दो ,रायबरेली में चार, मथुरा में दो, शाहजहांपुर में चार, चंदौली में तीन, सुल्तानपुर में दो ,सोनभद्र में पांच, बुलंदशहर में दो, इटावा में चार, हरदोई में तीन, उन्नाव में 7, बस्ती में पांच, कुशीनगर में दो ,जालौन में सात, मैनपुरी में दो, कन्नौज में दो ,फतेहपुर में 9, पीलीभीत में 7, संत कबीर नगर में दो ,बलरामपुर में दो, अंबेडकरनगर में तीन ,हमीरपुर में चार लोगों की मौत हुई है।