हाईअलर्ट पर यूपी ATS-STF, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान सख्त रहेगी सुरक्षा व्यवस्था..

147
bhn
bhn

उत्तर प्रदेश में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और जी-20 की बैठकों को देखते हुए यूपी पुलिस हाई अलर्ट पर आ गई है। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और जी-20 की बैठकों में किसी भी तरह की रुकावट न पैदा हो इसके लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। ADG लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने STF और ATS को हाई अलर्ट पर रखते हुए दुर्दांत अपराधियों, स्लीपिंग माड्यूल्स व माफिया तत्वों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। वहीं, कई स्थलों पर ATS की स्पेशल आपरेशन टीम (स्पॉट) को तैनात कर इलाके में ड्रोन से निगरानी की जा रही है।

सादे वस्त्रों में लगाई जायेगी पुलिस की ड्यूटी:-

दरअसल मिली जानकारी के मुताबिक, 10 से लेकर 12 फरवरी तक लखनऊ में होने वाली उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट -2023 को लेकर हर संदिग्ध पर नजर रखी जाएगी। इसके लिए मुख्यालय स्तर से अतिरिक्त पुलिस, PAC, CAPF एवं राजपत्रित अधिकारी उपलब्ध कराए गए हैं। ADG कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि, लखनऊ, आगरा, वाराणसी और गौतमबुद्धनगर में 11 फरवरी से लेकर 27 अगस्त के मध्य होने वाली 11 बैठकों के आयोजन को लेकर भी सभी को अलर्ट पर रखा गया है। हॉट – स्पॉट्स चिन्हित कर वहां सादे वस्त्रों में पुलिस की ड्यूटी लगाई जायेगी। एयरपोर्ट, आयोजन स्थल, अतिथियों के प्रवास स्थल तथा आवागमन के मार्गों को जोन एवं सेक्टर में विभाजित कर वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में कार्ययोजना बनाई गई है।