UP Assembly Election: सीएम योगी के खिलाफ मैदान में उतरेंगे भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर, गोरखपुर सदर से लड़ेंगे चुनाव

217
chandrashekhar ravan
chandrashekhar ravan

यूपी विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद राज्य में पार्टियां अपने लिए जमीन तलाशने में जुट चुकी है. भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर ने भी चुनाव लड़ने का मन बना लिया है. उनका सीधा टक्कर योगी आदित्यनाथ से होने वाला है. क्योंकि वे गोरखपुर सदर सीट से विधानसभा चुनाव लड़ने वाले हैं. इस सीट से राज्य के मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ मैदान में हैं.

पहली बार लड़ेंगे चुनाव
योगी आदित्यनाथ और चंद्रशेखर दोनों ही पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ने वाले हैं. साल 2017 में मुख्यमंत्री बनने से पहले योगी आदित्यनाथ लगातार लोकसभा सदस्य थे. योगी 1998 में पहली बार गोरखपुर से वे सांसद चुने गए थे. इसके बाद वे गोरखपुर सीट (Gorakhpur Assembly Seat) पर लगातार 5 बार सांसद रहे और मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्हें विधान परिषद भेजा गया ताकि वे मुख्यमंत्री के पद पर बने रहे.