यूपी विधानसभा चुनाव 2022 : अंतिम परिणाम घोषित, BJP को मिलीं 255 सीटें, SP के खाते में आईं 111 सीटें

507
UP Assembly Election Result 2022

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सात चरणों में संपन्न हुए मतदान के बाद गुरुवार को मतों की गिनती हुई और देर रात निर्वाचन आयोग ने राज्य की 403 सीटों में से 402 सीटों पर चुनाव परिणाम घोषित कर दिए हैं. भारतीय जनता पार्टी ने अपने सहयोगियों के साथ 273 सीटों पर जीत दर्ज कर पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया है. अब तक हुई मतगणना में बीजेपी को 41.29 प्रतिशत मत हासिल हुए हैं, जबकि समाजवादी पार्टी को 32.03 फीसदी और बहुजन समाज पार्टी को 12.88 प्रतिशत मत प्राप्त हुए हैं.

चुनाव में मिली हार के बाद अखिलेश यादव बोले- हमारी सीटें ढाई गुना बढ़ाने के लिए यूपी की जनता को हार्दिक धन्यवाद. सपा ने इस बार महंगाई, आवारा पशु, पुरानी पेंशन व बेरोजगारी जैसे मुद्दों को हवा जरूर दी थी, लेकिन इसका उसे बहुत फायदा नहीं मिला. वहीं भाजपा को मिली जीत के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनता को धन्यवाद दिया है. बता दें कि योगी आदित्यनाथ इस चुनाव में पहली बार विधानसभा के लिए मैदान में उतरे थे.

योगी सरकार के प्रवक्ता और मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि भाजपा ने एक नया इतिहास बनाया है. उन्होंने कहा है कि 30 साल का जो मिथक था कि नोएडा जाने के बाद कोई दोबारा मुख्यमंत्री नहीं बनता वह मिथक भी टूटा है. लोगों का अंधविश्वास टूट रहा है कि अब नोएडा जाया जा सकता है.

चुनाव आयोग ने इस साल 8 जनवरी को यूपी विधानसभा चुनावों का ऐलान किया था और 403 सीटों वाली 18वीं विधानसभा के लिए 10 फरवरी से 7 मार्च तक सात चरणों में वोट डाले गए. इन सात चरणों के तहत 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को मतदान हुआ. 10 फरवरी को पहले चरण में पश्चिम यूपी के 11 जिलों की 58 सीटों पर, दूसरा चरण 14 फरवरी को 9 जिलों की 55 सीटों पर, 20 फरवरी को पश्चिम और बुंदेलखंड में तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 सीटों पर मतदान हुआ था.

वहीं, चौथे चरण में अवध की सीटों पर मतदान 23 फरवरी को हुआ, इनमें लखनऊ सहित 9 जिलों की 60 सीटों पर वोट डाले गए. इसी तरह पांचवे चरण में 27 फरवरी को 11 जिलों की 60 सीटों पर, छठे चरण में 3 मार्च को 10 जिलों की 57 सीटों पर और सातवें व अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को 9 जिलों की 54 सीटों पर हुआ.

बता दें 17वीं विधानसभा के लिए 403 सीटों पर चुनाव 11 फरवरी से 8 मार्च 2017 तक 7 चरणों में हुए थे. उस चुनाव में बीजेपी ने 312 सीटें जीतकर पहली बार यूपी विधानसभा में तीन चौथाई बहुमत हासिल किया था. अखिलेश यादव की अगुवाई में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन 54 सीटें ही जीत सका था. इसके अलावा प्रदेश में कई बार मुख्यमंत्री रह चुकीं मायावती की बीएसपी 19 सीटों पर ढेर हो गई थी.