UN ने बनाया अफ़ग़ानिस्तान के लिए प्लान, दुनिया से मांगे पांच बिलियन डॉलर

729
UNITED NATION
UNITED NATION

United Nations और उसके सहयोगियों ने युद्धग्रस्त देश की ढहती बुनियादी सेवाओं को बहाल करने को लेकर अफगानिस्तान के लिए पांच बिलियन डॉलर की वित्तीय अपील की है. यूएन न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ये UN और उसके सहयोगियों द्वारा किसी एक देश के लिए मांगी गई अब तक की सबसे बड़ी सहायता अपील है. मानवीय मामलों के लिए संयुक्त राष्ट्र के अंडर-सेक्रेटरी जनरल मार्टिन ग्रिफिथ्स ने दावा किया कि ‘अफगानिस्तान ह्यूमैनिटेरियन रिस्पांस प्लान’ के लिए ही अकेले 4.4 बिलियन की जरूरत है.

इस बीच, शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र के उच्चायुक्त फिलिपो ग्रांडी ने भी ‘अफगानिस्तान सिचुएशन रिजनल रेफ्यूजी रिस्पांस प्लान’ के लिए 623 मिलियन डॉलर की मांग की है. इस पैसे के जरिए पांच पड़ोसी देशों में शरणार्थियों और अन्य लोगों की मदद की जाएगी. संयुक्त राष्ट्र समाचार के अनुसार ग्रिफिथ ने कहा, हम 2022 में अफगानिस्तान की सहायता के लिए यह अपील शुरू कर रहे हैं. यह किसी एक देश के लिए अब तक का सबसे बड़ा मानवीय सहायता अनुरोध है. देश के लिए जरूरी पैसे की राशि से ये तीन गुना है. उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान को अधिक जरूरत है. अभी जरूरी कदम उठाने की आवश्यकता है.