केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक की स्थिति सुधरी, डॉक्टरों ने कहा- हटा सकते हैं वेंटिलेटर

    215

    जानलेवा हादसे के शिकार केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाईक की स्थिति में सुधार हो रहा है। दिल्ली से गोवा गई एम्स डॉक्टरों की टीम ने कहा है कि उनकी सारी रिपोर्ट सामान्य है और उन्हें वेंटिलेटर से हटाया जा सकता है।

    केंद्रीय मंत्री की सेहत का जायजा लेने के लिए दिल्ली एम्स की एक टीम गोवा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल ( जीएमसीएच) गई थी। इसी अस्पताल में केंद्रीय मंत्री का इलाज हो रहा है। एम्स की टीम मंगलवार देर शाम को वहां पहुंची थी।

    मीडिया से बात करते हुए एम्स डॉक्टरों की टीम ने कहा कि श्रीपद नाईक ठीक तरह से सांस ले रहे हैं, उनका रक्तचाप ठीक है। श्रीपद नाईक की स्थिति देखने के बाद एआईआईएमएस के डॉक्टरों की टीम ने जीएमसीएच के डॉक्टरों से विचार विमर्श किया और उपचार को लेकर चर्चा की।

    एआईआईएमएस की टीम ने कहा है कि अब उन्हें वेंटिलेटर से हटाया जा सकता है। इस दौरान गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत भी मौजूद थे।