केन्द्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने रिसर्च पोर्टल को किया लॉन्च, उद्यमियों को मिलेगी मदद

1193
Health Minister Mansukh Mandaviya
Health Minister Mansukh Mandaviya

केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री मनसुख मंडाविया ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (NIPER) के अनुसंधान पोर्टल का वर्चुअल रूप से शुभारंभ किया है। एनआईपीईआर का यह रिसर्च पोर्टल MSME सेक्टर की मदद करेगा। उद्यमियों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए एक मॉडल विकसित करने के लिए एनआईपीईआर उद्योगों से जुड़ सकता है। इसके लिए शोध बेहद जरूरी। 

केंद्रीय मंत्री मंडाविया ने कहा कि नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च से इंडस्ट्री व एनआईपीईआर के बीच बेहतर समन्वय होगा तथा औद्योगिक जगत को एनआईपीईआर द्वारा की जा रही रिसर्च के बारे में जानने का अवसर भी मिलेगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि रिसर्च कई देशों की अर्थव्यवस्था का आधार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार देश में रिसर्च को बढ़ावा देने हेतु प्रतिबद्ध है।