NCC रैली में पीएम मोदी बोले- सेना में महिलाओं को मिल रही बड़ी जिम्मेदारी, एयरफोर्स में फाइटर प्लेन उड़ा रहीं बेटियां

280
PM Modi NCC rally
PM Modi NCC rally

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार को दिल्ली के करियप्पा ग्राउंड में राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) की रैली को संबोधित करते हुए कहा कि इस समय देश अपनी आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) मना रहा है. और जब एक युवा देश, इस तरह के किसी ऐतिहासिक अवसर का साक्षी बनता है, तो उसके उत्सव में एक अलग ही उत्साह दिखता है. यही उत्साह मैं अभी करियप्पा ग्राउंड में देख रहा हूं. मुझे गर्व है कि मैं भी कभी आपकी तरह ही एनसीसी का सक्रिय कैडेट रहा हूं. मुझे एनसीसी में जो ट्रेनिंग मिली, जो जानने सीखने को मिला, आज देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों के निर्वहन में मुझे उससे असीम ताकत मिलती है.

उन्होंने कहा, आज जब देश नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ रहा है, तब देश में एनसीसी को मजबूत करने के लिए भी हमारे प्रयास जारी हैं. इसके लिए देश में एक हाई लेवेल रिव्यू कमेटी की स्थापना की गई है. पिछले दो सालों में हमने देश के सीमावर्ती क्षेत्रों में 1 लाख नए कैडेट्स बनाए हैं. अब देश की बेटियां सैनिक स्कूलों में एड्मिशन ले रही हैं. सेना में महिलाओं को बड़ी जिम्मेदारियां मिल रही हैं. एयरफोर्स (Girls in Air Force) में देश की बेटियां फाइटर प्लेन उड़ा रही हैं. ऐसे में हमारा प्रयास होना चाहिए कि एनसीसी में भी ज्यादा से ज्यादा बेटियां शामिल हों.