स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल को हुआ कोरोना, बताया- होम आइसोलेशन में हूं

330
Health Ministry Press Briefing on covid19

कोरोना वायरस महामारी को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से प्रेस ब्रीफिंग देने वाले अधिकारी का कोरोना टेस्ट पॉज़िटिव आया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने शुक्रवार को खुद ट्वीट करके बताया कि वह COVID-19 संक्रमित हैं और होम क्वॉरंटीन में हैं. देश में कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढ़ रहा है. COVID-19 के रोजाना 60,000 से अधिक नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं.

लव अग्रवाल ने ट्वीट में बताया, “मैं आप सभी को सूचित करता चाहता हूं कि मेरा कोरोना टेस्ट पॉज़िटिव आया है और गाइडलाइंस के मुताबिक, मैं होम आइसोलेशन में हूं. मैं अपने सभी दोस्तों, सहयोगी से खुद का ध्यान रखने का आग्रह करता हूं. स्वास्थ्य टीम मेरे संपर्क में आए लोगों का पता लगाएगी. आशा है कि जल्द ही सभी से मुलाकात होगी.” कोरोना वायरस महामारी के बीच लव अग्रवाल नेशनल मीडिया सेंटर में शाम 4 बजे की ब्रीफिंग की अगुवाई करते थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here