रूस के साथ चल रही जंग के बीच संयुक्त राष्ट्र महासचिव का यूक्रेन दौरा

597
ukraine
ukraine

यूक्रेन पर रूसी हमलों के बीच जंगखत्म करने के डिप्लोमेटिक राह खोजने के लिए यूनाइटेड नेशन के जनरल सेक्रेटरी एटोनियो गुटेरस बुधवार को यूक्रेन पहुंचे। उन्होंने ने लवीव में रूसी हमलों से हुई तबाही का जायजा लिया। साथ ही, तुर्की के राष्ट्रपति तैयब अर्दोआन की मौजूदगी में यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से बात कर अनाज आपूर्ति सुचारु रखने पर चर्चा की। यूक्रेनी राष्ट्रपति ने जपोरिझिया परमाणु संयंत्र की स्थिति से गुटेरस को अवगत कराते हुए बताया, यूक्रेनी फौज वहां गतिरोध तोड़ने के प्रयास कर रही हैं।

UN महासचिव, इंटरनेशनल एटोमिक एनर्जी एजेंसी (आईएईए ) और सुरक्षा परिषद ने जपोरिझिया स्थित परमाणु संयंत्र के आपसास के इलाके से दोनों देशों से सेना हटाने की अपील की। इसके बाद भी दोनों तरफ से वहां लगातार गोलीबारी जारी है। संयंत्र फिलहाल रूसी कब्जे में है।