UN के महासचिव Antonio Guterres का बयान “साल के अंत तक दुनिया की 40 प्रतिशत आबादी के वैक्सीनेशन का लक्ष्य पूरा करें सभी देश, उठाएं कड़े कदम”

231
FILE PHOTO

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने गुरुवार को दुनिया से अपील की कि वह 40 प्रतिशत वैश्विक आबादी का साल के अंत तक कोरोना वैक्सीनेशन कराने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए ठोस कदम उठाए. गुतारेस ने कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ‘ओमीक्रोन’ के बढ़ते प्रकोप के बीच एक वीडियो कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से कहा, ‘वैक्सीनेशन में असमानता से कोरोना वायरस के नए वेरिएंट को फैलने में मदद मिल रही है.’

गुतारेस इन दिनों अपने घर से काम कर रहे हैं क्योंकि पिछले हफ्ते वह एक संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आ गए थे. गुतारेस की जांच में उनके संक्रमित ना होने की पुष्टि हुई है, लेकिन वह एहतियाती तौर पर इस हफ्ते के अंत तक आइसोलेशन में रहेंगे. गुतारेस ने कहा, ‘वैक्सीन की जमाखोरी की रणनीति, वैक्सीन को राष्ट्रवाद का मुद्दा बनाना या इसे कूटनीतिक विषय बनाने की रणनीति विफल हो गई है. यह नया वेरिएंट इस विफलता को दर्शाता है.’