UN चीफ ने कहा- सन्न कर देने वाला है कोविड-19 से बढ़ता मौत का आंकड़ा, अंतरराष्ट्रीय समुदाय से की ये अपील

315
FILE PHOTO

कोविड-19 के कारण दुनिया भर में मौत का आंकड़ा 10 लाख से अधिक हो चुका है। इस बढ़े हुए आंकड़े पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने कहा कि महामारी के कारण दुनिया भर में बढ़ता प्रकोप स्तब्ध करने वाला है। उन्होंने विकासशील देशों की अर्थव्यवस्था का जिक्र करते हुए अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष में संसाधनों को बढ़ाने की अपील की है।

महासचिव ने कहा कि कोविड-19 (COVID-19) महामारी ने अनुमान से अधिक लोगों को अपने चपेट में ले लिया है विशेषकर विकासशील देशों की अर्थव्यवस्था इसके कारण जर्जर हो चुकी है और दुनिया इन देशों की आवश्यकतानुसार तुरंत मदद उपलब्ध कराने को तैयार नहीं है। महासचिव एंटोनियो गुटेरस (Secretary-General Antonio Guterres) ने कहा कि अमेरिका (United States), कनाडा (Canada), यूरोप (Europe) और अधिकांश विकसित देशों की सरकार ने कोरोना वायरस संकट और इसके प्रभाव से उबरने के लिए GDP के दो अंकों वाले पैकेज को अपनाया है। हाल ही में दुनिया भर में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मरने वालों का आंकड़ा 10 लाख से अधिक हो गया है। इस मौके पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने 28 सितंबर को अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से एकजुट रहते हुए महामारी का संयुक्त विरोध करने की फिर से अपील की थी।