‘ऑपरेशन गंगा’ ने पकड़ी रफ़्तार, चार विमानों के जरिए आज सुबह 700 से ज्यादा भारतीयों की यूक्रेन से हुई वापसी

340

ऑपरेशन गंगा के तहत युद्धरत यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने की कवायद तेज कर दी गई है. रविवार सुबह चार विमानों के जरिए 700 से ज्यादा भारतीयों को वापस अपने देश लेकर आया गया. एक उड़ान 183 भारतीय नागरिकों को लेकर एक विशेष विमान हंगरी के बुडापेस्ट (Budapest) से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पहुंची, तो वहीं दूसरा विमान 154 भारतीय नागरिकों को लेकर स्लोवाकिया के कोसिसे (Kosice) से राष्ट्रीय राजधानी के IGI हवाई अड्डे पहुंचा. इसके अलावा 182 भारतीय नागरिकों को लेकर एक विशेष विमान रोमानिया के बुखारेस्ट (Bucharest) से मुंबई पहुंचा. इन तीनों के अलावा आज सुबह करीब 7 बजे भारतीय वायुसेना के एक विमान भी यूक्रेन से उड़ान भरकर दिल्ली से सटे गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर उतरा. जिसमें 210 भारतीय सवार थे.

यूक्रेन से पोलैंड में घुसने की कोशिश कर रहे भारतीयों को यूक्रेनी सुरक्षा बलों द्वारा नस्लीय दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ रहा है.पिछले एक हफ्ते से लगातार इस तरह की खबरें आ रही हैं और बीबीसी तथा सीएनएन दोनों ने शनिवार को इसकी पुष्टि भी की है.