US के आसमान में दिखा था UFO, एक दो बार नहीं महीनों तक..

177

अमेरिकी नौसेना के एक पूर्व लड़ाकू फाइटर जेट के पायलट ने एक बड़ा दावा किया है. जिसके बाद अमेरिका के साथ-साथ पूरी दुनिया में सनसनी मच गई है. पूर्व लड़ाकू पायलट के अनुसार अज्ञात फ्लाइंग ऑब्जेक्ट (UFO) का सामना अमेरिकी नौसेना स्क्वाड्रन द्वारा लगभग दैनिक आधार पर महीनों तक किया गया था. पूर्व पायलट ने दावा किया है कि कम से कम एक बार तो UFO को काफी नजदीक से देखा गया. लेफ्टिनेंट रेयान ग्रेव्स के अनुसार साल 2014 में उनके स्क्वाड्रन VFA-11 ‘रेड रिपर्स’ ने वर्जीनिया के तट पर प्रशिक्षण क्षेत्र में फ्लाइंग ऑब्जेक्ट की उपस्थिति को देखना शुरू किया.

हम उन्हें लगभग रोजाना देख रहे थे

दरअसल द टेलीग्राफ के अनुसार लेफ्टिनेंट ग्रेव्स ने कहा ‘यह लगभग ऐसा था जैसे सूरज (UAP) टॉर्च चमक रहा हो.’ उन्होंने आगे कहा ‘हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे थे कि ये चीजें क्या हैं. हम उन्हें लगभग रोजाना देख रहे थे. हम सुबह जाते थे तो वह वहां होते थे. हम रात में वहां जाते थे तो वह वहां होते थे. ये चीजें ज्यादातर समय वहां होती थी. उनकी संख्या दो से तीन, छह या सात तक होती थीं.’