Lucknow News : स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट, इस इलाके में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना के मरीज..

174
corona cases

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस बेकाबू होता हुआ नजर आ रहा है. यही वजह है कि हर 24 घंटे में 10 से 20 नए मामले लगातार सामने आ रहे हैं. लखनऊ में कोरोना का हॉट स्पॉट देखें तो अलीगंज क्षेत्र है, क्योंकि यहां से ही सबसे ज्यादा मरीज सामने आ रहे हैं. इस इलाके से रोजाना चार से पांच नए केस सामने आ रहे हैं, जिसने स्वास्थ्य विभाग की चिंताओं को बढ़ा दिया है.

दरअसल स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़े के मुताबिक अलीगंज में चार नए मामले सामने आए हैं. जबकि चिनहट में दो, रेडक्रास में तीन, आलमबाग में तीन, एनके रोड में तीन, सरोजनीनगर में चार, बीकेटी में दो, सिल्वर जुबली में एक और टूडियागंज में एक कोविड पॉजिटिव मरीज पाए गए. इसके साथ ही अब जनपद में कोविड एक्टिव मामलों की संख्या-177 हो गई है.

24 घंटे में 10 से 20 नए मामले

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की माने तो अगले 24 घंटे के अंदर यह आंकड़ा 200 के ऊपर जाने की संभावना नजर आ रही है. जिस तरह से हर 24 घंटे में 10 से 20 नए मामले सामने आ रहे हैं. उसके अनुसार यही कहा जा सकता है कि सोमवार तक 200 के ऊपर आंकड़ा पहुंच सकता है.