उदयपुर में नुपुर शर्मा के समर्थक कि हत्या के बाद पूरे राज्य में तनाव, NIA करेगी मामले कि जांच

219
Udaipur Tailor Murder

बीते दिन राजस्थान के उदयपुर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। नुपुर शर्मा का समर्थन करने वाले एक व्यक्ति का दो हत्यारो ने गला रेत कर हत्या कर दी। जिसके बाद पूरे राज्य में तनाव बढ़ गया, टेलर की सरेआम हत्या के बाद लोगो में भयंकर गुस्सा देखने को मिला। लोग सड़को पर आकर प्रदर्शन करने लगे जिसके बाद पूरे राज्य में धरा 144 लागू कर दी गयी और इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई। बड़े पैमाने में लोग हत्यारो को फांसी देने की मांग उठा रहे है। इस बीच अब केंद्र सरकार ने मामले की जांच की जिम्मेदारी NIA को सौप दी है।

इस मामले की जांच कर रहे अधिकारियो का कहना है कि हत्यारे आईएसआईएस से सम्बंधित हो सकते हैं. अधिकारियों ने कहा कि केंद्र द्वारा भेजी गई टीम मामले की गंभीर जांच करेगा और हिरासत में लिए गए दो आरोपियों की बैकग्राउंड की पड़ताल करेगी.