पहले ही ओवर में दिल्ली कैपिटल्स को दो झटके देने वाले ट्रेंट बोल्ट चोटिल- फाइनल में खेल पाएंगे? कप्तान रोहित ने दिया ये जवाब

322

मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने बल्लेबाजों और गेंदबाजों की जमकर तारीफ करते हुए पहले क्वालिफायर में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ 57 रनों से जीत को अपनी टीम का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करार दिया. मुंबई की टीम फाइनल में पहुंच गई है, अब वह 5वें खिताब से एक कदम दूर है.

लेकिन मैच के दौरान कीवी पेसर ट्रेंट बोल्ट चोटिल हो गए. 201 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली को पहले ही ओवरों में दो झटके देने वाले बोल्ट दो ही ओवर फेंक पाए. कप्तान रोहित ने उम्मीद जताई है कि वह फाइनल तक ठीक हो जाएंगे.

रोहित ने कहा, ‘मेरा मानना है कि यह हमारा अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. हमने जिस तरह से अपने इरादे दिखाए. जिस तरह से दूसरे ओवर में विकेट गंवाने के बाद (क्विंटन) डिकॉक और सूर्या (सूर्यकुमार यादव) ने बल्लेबाजी की. जिस तरह का हमने अंत किया और फिर शानदार गेंदबाजी की.’

मुंबई ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर 5 विकेट पर 200 रन बनाए. उसकी तरफ से सूर्यकुमार यादव (51) और ईशान किशन (नाबाद 55) ने अर्धशतक जमाए, जबकि डिकॉक ने 40 और हार्दिक पंड्या ने 14 गेंदों पर नाबाद 37 रनों की पारी खेली. इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने 13 रन देकर 4 विकेट और ट्रेंट बोल्ट ने 2 ओवरों में 9 रन देकर 2 विकेट लिये और दिल्ली को 8 विकेट पर 143 रन ही बनाने दिए.

रोहित ने कहा, ‘हमने कभी लक्ष्य को दिमाग में नहीं बिठाया. हम अलग तरह की टीम हैं और अलग तरह से खेलते हैं. हम परिस्थितियों के अनुसार खेलना चाहते हैं. मैं दूसरे ओवर में आउट हो गया, लेकिन डिकॉक और सूर्या ने पलड़ा हमारी तरफ मोड़ दिया. हमने कभी नहीं चाहा कि उनका पलड़ा भारी रहे.’

उन्होंने कहा, ‘ईशान शानदार फॉर्म में हैं और इसलिए हम चाहते थे कि वह सकारात्मक होकर खेलें. उनके लिए संदेश साफ था कि वह खुद पर दबाव न बनाएं. इतनी विविधतापूर्ण टीम होने से मेरे पास बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करने और गेंदबाजों को रोटेट करने का विकल्प रहता है.’

बोल्ट चोटिल (ग्रोइन इंजुरी) होने के कारण 2 ओवर ही कर पाए, लेकिन रोहित ने उनकी और बुमराह की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘ट्रेंट अच्छा महसूस कर रहे हैं. अभी बड़ा मैच है और हम उन्हें अगले मैच के लिए फिट चाहते हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि वह 10 नवंबर को मैदान पर रहेंगे.’

रोहित ने कहा, ‘जब आपके पास बुमराह जैसा गेंदबाज हो तो चीजें आसान बन जाती हैं. बुमराह और बोल्ट शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने हमारी रणनीति के अनुसार गेंदबाजी की और इसके लिए वे प्रशंसा के पात्र हैं.’

मैन ऑफ द मैच बुमराह ने कहा, ‘मैं विकेट लेने के बारे में नहीं सोचता. मुझे एक भूमिका दी गई है और मैं उसे अच्छी तरह से निभाने पर ध्यान देता हूं. ओस को देखते हुए शुरू में विकेट लेना महत्वपूर्ण था. मैं कभी परिणाम पर ध्यान नहीं देता. जब भी मैंने ऐसा किया, मुझे यह मुश्किल लगा.’

बोल्ट के साथ गेंदबाजी करने के बारे में उन्होंने कहा, ‘मैं पहली बार ट्रेंट के साथ गेंदबाजी कर रहा हूं. हमारी बातचीत बहुत अच्छी रहती है. वे कुशल गेंदबाज हैं. हम अलग तरह से गेंदबाजी करने और भिन्न परिस्थितियों में गेंदबाजी करने पर बात करते हैं.’