ट्रेक्टर रैली: किसान नेता बोलें- शर्तों के साथ रैली मंजूर नहीं, 12 बजे परेड निकालने का नहीं बनता कोई तुक

    265

    कृषि कानून के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे किसानों का आंदोलन आज 61वें दिन में प्रवेश कर चुका है। इस बीच किसानों के लिए अच्छी खबर ये है कि दिल्ली पुलिस 26 जनवरी की ट्रैक्टर रैली के लिए मान गई है। यही कारण है कि दिल्ली की जिन सीमाओं पर प्रदर्शन चल रहा है वहां ट्रैक्टर ट्रालियों की लंबी कतारें लग गई हैं। वहीं आज मुंबई में भी महाराष्ट्र के 21 जिलों से किसान जुटे हैं और आंदोलन का समर्थन करने के लिए वहां के राजभवन का घेराव करेंगे।

    यूपी गेट पर किसानों की ट्रैक्टर रैली से पहले डीएम अजय शंकर पांडेय और एसएसपी कलानिधि नैथानी राकेश टिकैत के साथ बैठक करने पहुंचे।

    दिल्ली-जयपुर हाईवे-48 स्तिथ खेड़ा बॉर्डर से रूट को लेकर पुलिस व किसानों के बीच अभी तक सहमति नहीं बन पाई है। आज का करीब एक बजे पुलिस व किसान संगठनों के बीच दोबरा बात होगी।