‘टूर ऑफ ड्यूटी’ के तहत सेना में होगी भर्ती, 4 साल बाद प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा इंडियन आर्मी में शामिल

928
Tour of Duty

देश की सेवा करना प्रत्येक नागरिक का कर्त्तव्य होता है, ऐसे में अपने वतन की सेवा करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। Tour of Duty के तहत भारतीय सेना युवाओं को देश की सेवा करने का अवसर दे रही है। अब ‘टूर ऑफ़ ड्यूटी’ के तहत थल सेना, नौसेना व वायुसेना में जवानों की भर्तियां की जाएंगी। इस योजना में प्रावधान है की युवाओं को 4 साल के लिए इंडियन आर्मी में भर्ती किया जायेगा। हालांकि Tour of Duty,अग्निपथ योजना के तहत थल, वायु और नौसेना में जवानों की भर्ती की नई प्रणाली मे कुछ परिवर्तन प्रस्तावित किए हैं-

टूर ऑफ ड्यूटी के तहत भर्ती किए गए युवाओं को चार साल की contract duty समाप्त होने के बाद 100 फीसदी जवानों को सेवा मुक्त क्र दिया जायेगा। फिर इसके 30 दिनों की अवधि के बाद उन्ही 100 फीसदी जवानों में से 25 फीसदी को वापस बुला लिया जाएगा और एक नई तारीख के साथ इंडियन आर्मी में शामिल किया जाएगा।