ऑस्ट्रेलियन ओपन से पहले प्रदर्शनी टूर्नामेंट में लगेगा टेनिस सितारों जमावाड़ा – सर्बिया के नोवाक जोकोविच, स्पेन के राफेल नडाल समेत कई खिलाडी होंगे शामिल

196

विश्व के टॉप टेनिस खिलाड़ी आठ फरवरी से शुरू होने वाले ऑस्ट्रेलियन ओपन से पहले साउथ आस्ट्रेलिया में प्रदर्शनी टूर्नामेंट में खेलेंगे। वर्ल्ड नंबर-1, सर्बिया के नोवाक जोकोविच, स्पेन के राफेल नडाल और 23 बार की ग्रैंड स्लैम विजेता अमेरिकी की सेरेना विलियम्स 29 जनवरी को प्रदर्शनी टूर्नामेंट में भाग लेने से पहले एडिलेड में क्वारंटीन होंगे। यह प्रदर्शनी टूर्नामेंट आस्ट्रेलियन ओपन से पहले का एक आधिकारिक प्रीव्यू होगा।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, एक दिन का यह टूर्नामेंट साउथ आस्ट्रेलिया की राजधानी एडिलेड में खेली जाएगी। इसमें कुल आठ खिलाड़ी भाग लेंगे, जिसमें पुरुष और महिला वर्ग में टॉप तीन खिलाड़ी होंगे। डोमिनीक थिएम, सिमोना हालेप और नाओमी ओसाका भी इसमें भाग लेंगे। बाकी खिलाड़ियों की घोषणा बाद में की जाएगी।

टेनिस आस्ट्रेलिया ने शनिवार को एक बयान में बताया कि अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों का समूह 14 जनवरी से यहां आना शुरू कर देगा और वे 14 दिन के अनिवार्य क्वारंटीन में रहेंगे। इस प्रदर्शनी टूर्नामेंट के बाद आठ से 21 फरवरी तक मेलबर्न पार्क में आस्ट्रेलियन ओपन खेला जाएगा।