टूलकिट केसः दिल्ली हाई कोर्ट पहुंची दिशा रवि, बोली- पुलिस जांच करे लेकिन उसे मीडिया से न करे शेयर

    495

    किसानों के आंदोलन को विश्वस्तर पर फैलाने के लिए बनाए गए गूगल टूल किट केस में आरोपी दिशा रवि ने आज दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया है। उन्होंने एक याचिका दायर करते हुए दिल्ली पुलिस को यह निर्देश देने की अपील की है कि वह जांच सामग्री मीडिया में लीक न करे।

    दिशा ने अपनी याचिका में पुलिस को यह निर्देश देने की अपील की है कि पुलिस जांच तो करे लेकिन उनकी प्राइवेट चैट और बातों को किसी भी तीसरे पक्ष जिसमें मीडिया भी शामिल है, उससे शेयर न करें। 

    दिशा रवि ने यह याचिका उस वक्त की है जब पुलिस जांच की कई बातें, दिशा के ग्रेटा थनबर्ग समेत कई लोगों से चैट के कंटेंट मीडिया में सामने आ रहे हैं। यहां उन्होंने अपनी निजता का हवाला देते हुए यह याचिका डाली है।