अफगानिस्तान: टोलो न्यूज के पत्रकार ने हत्या की खबर का किया खंडन, ट्वीट पर लिखा – मारपीट हुई, पर मौत की खबरें झूठी

191

अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे को बाद से पत्रकारों को निशाना बनाया जा रहा है. यहां तुलु न्यूज़ के पत्रकार जियार याद को तालिबानी आतंकियों ने खूब पीटा और कैमरा-मोबाइल समेत उनका सामान भी छीन लिया. इससे पहले तुलु न्यूज़ के पत्रकार जियार याद की मौत की खबर आई थी, लेकिन खुद जियार याद ने ट्वीट करके अपनी मौत की खबरों का खंडन किया है. 

तालिबानी मुझे बंदूक की नोक पर कहीं ले गए और मारा- जियार याद

जियार याद ने ट्वीट करके कहा है, ‘’मुझे काबुल शहर में रिपोर्टिंग के दौरान तालिबानियों ने मारा पीटा, मेरा कैमरा, कई उपकरण और मेरा मोबाइल जब्त कर लिया गया. कुछ लोगों ने मेरी मौत की खबर फैला दी. ये सच है कि तालिबानी मुझे बंदूक की नोक पर कहीं ले गए और मारा. मेरे साथ अचानक ऐसा क्यों किया गया, तालिबानी नेताओँ के साथ ये मुद्दा उठाया गया है. हालांकि हमला करने वालों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है. ये अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला है.’’