Tokyo Paralympics 2020: प्रवीण कुमार ने हाई जंप में अपने नाम किया सिल्वर मेडल – भारत ने जीता 11वां मेडल

312

भारत के पैरा एथलीट प्रवीण कुमार ने टोक्यो पैरालंपिक गेम्स में मेन्स हाई जंप (T64) में सिल्वर मेडल जीत लिया। प्रवीण कुमार ने एशियन रिकॉर्ड तोड़ते हुए मेडल अपने नाम किया। ये टोक्यो पैरालंपिक में भारत का 11वां मेडल जबकि छठा सिल्वर मेडल है।

18 साल के प्रवीण कुमार ने हाई जंप T64 कैटेगिरी में 2.07 मीटर की जंप लगाते हुए सिल्वर मेडल जीता। वहीं, ब्रिटेन के जोनाथन ब्रूम-एडवर्ड्स 2.10 मीटर के साथ गोल्ड मेडल और पोलैंड के मैसीज लेपियाटो 2.04 मीटर के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीतने में सफल रहे।

प्रवीण कुमार को मेडल जीतने पर पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बधाई दी। पीएम ने लिखा, “पैरालंपिक में सिल्वर मेडल जीतने पर प्रवीण कुमार पर गर्व है। यह मेडल उनकी कड़ी मेहनत और अद्वितीय समर्पण का परिणाम है। उन्हे बधाई। उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।”