Tokyo Olympics Day-10 : मुक्केबाज सतीश कुमार का भी सफर समाप्त, अब सिंधु से ब्रॉन्ज की उम्मीद

492

जापान के टोक्यो में जारी ओलंपिक खेलों के 9 दिन के खेल का समापन हो चुका है और आज यानी 1 अगस्त को ओलंपिक खेलों में दसवें दिन का खेल होना है। इन 9 दिनों में भारत की झोली पदक के मामले में लगभग सूनी है, क्योंकि अभी तक भारत ने सिर्फ एक ही मेडल जीता है और वो भी रजत पदक। ऐसे में भारत को गोल्ड और कांस्य की उम्मीद होगी, लेकिन इसमें से कांस्य पदक की उम्मीद आज समाप्त हो सकती है, क्योंकि ओलंपिक खेलों में रजत पदक जीत चुकीं पीवी सिंधू आज कांस्य पदक के लिए लड़ाई लड़ेंगी।

सतीश को मिली हार

सुपर हैवीवेट कैटेगरी में मुक्केबाज सतीश कुमार ने टोक्यो ओलंपिक में पदक की आस जताई थी, लेकिन क्वार्टर फाइनल में उनको Bakhodir Jalolov से मात झेलनी पड़ी। उज्बेकिस्तान के बखोदिर जलोलोव ने सतीश कुमार को 5-0 की करारी शिकस्त देकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। शुरुआत में कांटे टक्कर देखने को मिली, लेकिन फिर सतीश कुमार को हार झेलनी पड़ी।

फवाद मिर्जा ने 22वीं रैंक हासिल की

क्रॉस-कंट्री कोर्स फौआद मिर्जा द्वारा टोक्यो 2020 में इक्वेस्ट्रियन – क्रॉस कंट्री इवेंट में 8:20 मिनट के समय में पूरा किया। वह 39.20 अंकों के साथ कुल मिलाकर 22वें स्थान पर है।

भारत का आज का कार्यक्रम


पदक का मुकाबले


बैडमिंटन (व्यक्तिगत स्पर्धा) :

खिलाड़ी : पीवी सिंधू, कांस्य पदक का मुकाबला, शाम : 5:00 बजे


अन्य मुकाबले

हाकी (पुरुष क्वार्टर फाइनल) :

भारत बनाम ग्रेट ब्रिटेन, शाम : 5:30 बजे


मुक्केबाजी (पुरुष क्वार्टर फाइनल) :

खिलाड़ी : सतीश कुमार, सुबह : 9:36 बजे


घुड़सवारी (इवेंटिंग क्रास कंट्री) :

खिलाड़ी : फवाद मिर्जा, सुबह : 4:15 बजे


गोल्फ (पुरुष) :

खिलाड़ी : अनिर्बान लाहिड़ी और उदयन माने, सुबह : 4:00 बजे