Tokyo Olympics 2020 : रवि दहिया को सिल्वर मेडल से करना पड़ा संतोष, फाइनल में गोल्ड मेडल से चूके, रूसी पहलवान को दी कड़ी टक्कर

    548

    पहलवान रवि दहिया और भाला फेंक के एथलीट नीरज चोपड़ा ने 4 अगस्त को टोक्यो ओलंपिक खेलों में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से इतिहास रचने की तरफ कदम बढ़ाये लेकिन लवलीना बोरगोहेन को सेमीफाइनल में हारकर कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा जबकि महिला हॉकी टीम भी फाइनल में पहुंचने में नाकाम रही। 5 अगस्त यानी आज रवि दहिया के पास गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचने का बेहतरीन मौका होगा, वहीं दीपक पुनिया ब्रांज का मुकाबला खेलेंगे। इससे पहले भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने जर्मनी को 5-4 हराते हुए 41 साल बाद ओलंपिक में मेडल जीतकर इतिहास रच दिया।

    Tokyo Olympics 2020 Updates


    4:38 PM दूसरे पीरियड में पिछड़े रवि कुमार, रूसी पहलवान ने 7-4 से हराया। सिल्वर मेडल से करना पड़ा संतोष।

    4:35 PM रवि कुमार तीसरी बार टेकडाउन, रूसी पहलावान को मिला दो और अकं। 7- 2 से बनाई बढ़त।

    4:33 PM रूस के पहलवान ने मैच पर बनाई अपनी पकड़, रवि कुमार को मैट से बाहर कर हासिल किया महत्वपूर्ण अंक।

    4:32 PM पहले पीरियड का खेल समाप्त हुआ, रूसी पहलवान ने भारत के रवि दहिया पर बनाई है बढ़त।

    4:31 PM ज़ावुरी यूगुईव की दमदार वापसी, रवि कुमार को टेकडाउन करा के बनाई 4-2 की बढ़त।

    4:30 PM रवि कुमार ने रूसी पहलवान को कराया टेक डाउन और हासिल किया दो अंक।

    4:29 PM रूसी पहलवान ने हासिल किया पहला अंक, रवि के साथ दोनों में कांटे का मुकाबला।

    4:28 PM पहले पीरियड का खेल हुआ शुरू, दोनों पहलवान बराबरी पर हैं।

    4:25 PM मैट बी पर रवि दहिया और ज़ावुरी यूगुईव में होगी भिड़ंत

    4:16 PM रेसलिंग में 57 किग्रा भारवर्ग में भारत के रवि दहिया का सामना रूसी ओलंपिक कमिटी के ज़ावुरी यूगुईव के साथ होगा।

    4:06 PM विनेश फोगाट का टोक्यो ओलंपिक 2020 का सफर हुआ समाप्त, उनको हराने वाली पहलवान वेनेसा को सेमीफाइनल (53kg semi-final) में मिली हार। अब उन्हें रेपेचेज राउंड खेलने का मौका नहीं मिलेगा।

    2:25 PM 20 किमी रेस वॉक में भारत के संदीप कुमार ने 23वें स्थान पर फिनिश किया। संदीप ने 1 घंटा 25 मिनट और 7 सेकेंड का समय निकाला। वहीं, पहले स्थान पर आने वाले इटली के मसीमो स्टानो ने 1:21:05 का समय निकाला। वहीं, राहुल 47वें और केटी इऱफान 50वें स्थान पर रहे।

    1:30 PM एथलेटिक्स में पुरुषों की 20 किमी रेस वॉक चल रही है जिसमें भारत तीन खिलाड़ी -केटी इरफान, संदीप कुमार और राहुल हिस्सा ले रहे हैं।

    11:50 AM भारत को ओलंपिक में ब्रान्ज मेडल जिताने वाले ऑस्ट्रेलियाई कोच ग्राहम रीड ने कहा है कि भारतीय हॉकी के पुनरोद्धार का हिस्सा बनना उनके लिये सौभाग्य की बात है।