Today Weather: मार्च में रिकॉर्ड गर्मी! दिल्ली में 37 तो राजस्थान में 40 डिग्री तापमान, पूरे उत्तर भारत शुरू हुआ गर्मी का प्रकोप

    386
    WEATHER

    दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में रह रहे लोगों को मार्च में ही गर्मी जून का एहसास करा रही है. दिल्ली में रविवार को इस सीजन का सबसे अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है. भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली के सफदरजंग (safdarjung) और लोदी रोड (lodi road) में 38.3 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया. ये तापमान से सामान्य 7 डिग्री ज्यादा है. वहीं पीतमपुरा (Pitampura) इलाके में अधिकतम तापमान 39.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

    बता दें कि मार्च महीने में तापमान इतना ज्यादा नहीं होता है. वहीं मौसम विभाग लगातार कह रहा है की इस बार गर्मी थोड़ी ज्यादा पड़ेगी और इसका असर अब दिखने भी लगा है, मार्च महीने के अंत तक तापमान बढ़ कर 40 डिग्री तक जा सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इससे पहले दिल्ली में इतनी गर्मी 2013 में पड़ी थी. मार्च 2013 में 40 से 42 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था