आज से दो दिवसीय गोरखपुर दौरे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, चौरीचौरा शताब्दी महोत्सव में होंगे शामिल

306
Cm Yogi Adityanath

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर बुधवार यानी आज गोरखपुर आएंगे। सीएम के दोपहर बाद पहुंचने की उम्मीद है। मुख्यमंत्री स्पोर्ट्स कॉलेज रोड पर अभिज्ञा हार्ट केयर एंड सुपर स्पेशियालिटी हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड का लोकार्पण भी करेंगे।

गोरखनाथ मंदिर में रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन गुरुवार को वह चौरीचौरा शताब्दी महोत्सव के मुख्य कार्यक्रम में शामिल होंगे। सुबह 10 बजे उनके वहां पहुंचने की उम्मीद है। वहीं, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के लखनऊ से ही वर्चुअल तौर पर कार्यक्रम से जुड़ने की सूचना है। पहले राज्यपाल के भी गोरखपुर आने की सूचना थी, मगर उनका कार्यक्रम बदल गया।

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है। वंदेमातरम गायन का वीडियो अपलोड कर गिनीज वर्ल्ड बुक में रिकार्ड दर्ज कराने की मुहिम में मुख्यमंत्री भी अपनी सहभागिता निभाएंगे। वह कार्यक्रम स्थल से वंदेमातरम का गायन करेंगे, जिसका वीडियो अपलोड किया जाएगा।