हरियाणा में आज से कोविड-19 वैक्सीन का दूसरा चरण शुरू, सात फरवरी तक करवाएं पंजीकरण

215
DOOR TO DOOR CAMPAIGN

हरियाणा में कोविड-19 वैक्सीन रोल आउट के पहले चरण के सफल क्रियान्वयन के बाद अब दूसरे चरण की शुरुआत तीन फरवरी से होगी। दूसरे चरण में विभिन्न विभागों के फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगाया जाएगा। इसके लिए ऐसे सभी वर्कर्स का सात फरवरी 2021 तक को-विन पोर्टल पर पंजीकरण किया जाएगा।

यह निर्णय मंगलवार को मुख्य सचिव विजय वर्धन की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई स्टेट स्टीयरिंग कमेटी और स्टेट टास्क फोर्स कमेटी की तीसरी बैठक में लिया गया। बैठक में मंडल आयुक्तों, जिला उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों, जेल अधीक्षकों, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारियों, नगर आयुक्तों, होमगार्ड इंचार्जों, मेडिकल कॉलेज के निदेशकों और सीएमओ ने हिस्सा लिया।

विजय वर्धन ने सभी जिला उपायुक्तों को निर्देश दिए कि कोविड-19 वैक्सीन रोल आउट के दूसरे चरण के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन के लिए विभिन्न विभागों के साथ समन्वय स्थापित करने में भूमिका अदा करें। वैक्सीन के लिए पात्र लाभार्थियों को टीका लगाने के लिए पहले चरण की ही तरह सुव्यवस्थित ढंग से तैयारी रखें।