HAPPY BIRTHDAY, FARHAN AKHTAR: बॉलीवुड के राइटर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, सिंगर और एक्टर का आज है बर्थडे

594
happy birthday farhan akhtar
happy birthday farhan akhtar

फरहान अख्तर का जन्म 9 जनवरी 1974 को मुंबई में हुआ था. फरहान के पिता जावेद अख्तर इंडस्ट्री के दिग्गज लेखक हैं और मां हनी ईरानी एक एक्ट्रेस और स्क्रीनराइटर हैं. फरहान को बचपन से ही ऐसा माहौल मिला जहां हर जगह लेखन और सिनेमा की बातें होती थी. उनके पिता आज भी एक बेहतरीन लेखकों में गिने जाते हैं. फरहान ने अपने करियर की शुरुआत के असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर की फिर अपनी प्रोडक्शन हाउस खोली फिर डायरेक्शन किया. इसके बाद अभिनय के क्षेत्र में आकर इधर भी सफलता हासिल की.

फरहान ने अपने करियर की शुरुआत 1991 में आई ‘लम्हे’ और 1997 में आई ‘हिमालय पुत्र’ से की थी. उन्हें इंडस्ट्री में खुद को स्थापित करने वक्त लगा. पिता का इतना नाम होने के बावजूद फरहान ने अपने मेहनत से ये मुकाम हासिल किया है. उन्होंने 1999 में रितेश सिधवानी के साथ मिलकर अपनी प्रोडक्शन कंपनी ‘एक्सेल एंटरटेनमेंट’ खोली. इसके बाद उन्होंने अपनी पहली फिल्म ‘दिल चाहता है’ से निर्देशन की शुरुआत की. इस फिल्म को बेस्ट हिंदी फिल्म का नेशनल अवॉर्ड मिला. इसी की सफलता के बाद वॉर फिल्म ‘लक्ष्य’ को डायरेक्ट किया. ये फिल्म आज भी बेहतरीन फिल्मों की लिस्ट में गिनी जाती है.

उन्होंने इसके बाद शाहरुख खान की ‘डॉन’ को भी डायरेक्ट किया, उनकी लगभग सभी फिल्में हिट साबित हुईं. फरहान ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत ‘फकीर ऑफ वेनिस’ की थी लेकिन ये फिल्म देर से रिलीज हुई और उनकी ऑफिशियल डेब्यू फिल्म अभिषेक कपूर की ‘रॉक ऑन’ मानी जाती है. इस फिल्म को भी नेशनल अवॉर्ड मिला. इस फिल्म में भी उन्होंने कई गाने गाए. अपने अंदर के प्लेबैक सिंगर को इसी फिल्म के माध्यम से बाहर निकलने का मौका दिया.

उन्होंने इसके बाद अपनी बहन जोया अख्तर की फिल्म ‘लक बाई चांस’ की. फिर ‘कार्तिक कॉलिंग कार्तिक’, ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’, ‘दिल धड़कने दो’, ‘शादी के साइड इफेक्ट्स’, ‘वजीर’, ‘लखनऊ सेंट्रल’, ‘द स्काई इज पिंक’, और ‘तूफान’ में अभिनय किया. इनकी सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस ‘भाग मिल्खा भाग’ में आई. ये फिल्म उनके करियर की सबसे बेस्ट फिल्म सबित हुई. इसके लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का फिल्म फेयर अवॉर्ड मिला. उन्होंने हर विधा में कामयाबी हासिल की क्योंकि उन्होंने हर काम को बारीकी से किया है.