INS Vikrant: देश को मिला स्वदेशी विक्रांत- पीएम मोदी ने किया समर्पित, बोले- ‘गुलामी के बोझ से हुए मुक्त’

613
INS VIKRANT
INS VIKRANT

पीएम नरेंद्र मोदी ने आज कोच्चि में भारत के पहले स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर आईएनएस विक्रांत को नौसेना को समर्पित को कर दिया है. पीएम नरेंद्र मोदी ने सुबह 9.30 बजे आईएनएस विक्रांत का कमिशन किया .

भारतीय नौसेना के लिए शुक्रवार का दिन अहम था क्यूंकि उसे पहला स्वदेशी विमान वाहक पोत आईएनएस विक्रांत मिला और अंग्रेजों के जमाने के निशान से आजादी मिलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आईएनएस विक्रांत को देश को समर्पित किया। कोचीन शिपयार्ड पर तैयार किए गए इस विमान वाहक पोत के निर्माण में 20,000 करोड़ रुपये की लागत आई है। इस पोत के आधिकारिक तौर पर शामिल होने से नौसेना की ताकत दोगुनी हो जाएगी।

वहीं, पीएम मोदी ने कार्यक्रम के दौरान नौसेना के एक नए निशान (इनसाइन) का भी अनावरण किया। यह औपनिवेशक अतीत को पीछे छोड़ते हुए समृद्ध भारतीय समुद्री धरोहर का प्रतीक है। नौसेना के नए डिजाइन में एक सफेद ध्वज है, जिस पर क्षैतिज और लंबवत रूप में लाल रंग की दो पट्टियां हैं। साथ ही, भारत का राष्ट्रीय चिह्न (अशोक स्तंभ) दोनों पट्टियों के मिलन बिंदु पर अंकित है।