आज भी तेज़ी के साथ खुला शेयर बाजार, रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा सेंसेक्स, निफ़्टी भी हरे निशान पर

230
Sensex-Nifty-today

आज सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 225.30 अंक की तेजी के साथ 47,579.05 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 65.80 अंक ऊपर 13,939 के स्तर पर खुला। पिछले कारोबारी दिन BSE का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 380.21 अंक यानी 0.81 फीसद की बढ़त के साथ 47,353.75 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह NSE निफ़्टी 123.95 अंक यानी 0.90 फीसद की तेजी के साथ 13,873.20 अंक के स्तर पर बंद हुआ। सेक्टोरल इंडेक्स की बात की जाए तो फार्मा को छोड़कर बाकी सभी इंडेक्स हरे निशान के साथ बंद हुए। अमेरिका में 2.3 ट्रिलियन डॉलर के प्रोत्साहन पैकेज और अंतिम समय में ब्रेक्जिट डील से जुड़ी खबर की वजह से शेयर बाजार में यह उत्साह देखने को मिला। 

शुरुआती कारोबार में आज के प्रमुख शेयरों में इंडसइंड बैंक, ग्रासिम, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं पावर ग्रिड, टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस, डिविस लैज और एचडीएफसी लाइफ के शेयर लाल निशान पर खुले। 

पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स की कंपनियों में टाइटन, एसबीआई, एलएंडटी, इंडसइंड बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचडीएफसी बैंक और एशियन पेंट्स के शेयर लाभ में रहे। इनके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोटक बैंक, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, भारती एयरटेल और ओएनजीसी के शेयरों में भी बढ़त रही। वहीं दूसरी ओर हिंदुस्तान यूनिलीवर, सन फार्मा, डॉ. रेड्डीज और बजाज फिनसर्व के शेयरों में गिरावट रही। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 26 में लाभ और चार में गिरावट आई है। पिछले कारोबारी सत्र में बृहस्पतिवार को सेंसेक्स 529.36 अंक या 1.14 प्रतिशत की बढ़त के साथ 46,973.54 अंक पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 148.15 अंक या 1.09 प्रतिशत के लाभ से 13,749.25 अंक पर बंद हुआ था।

चार कारोबारी सत्रों में निवेशकों की पूंजी 8.22 लाख करोड़ रुपये बढ़ी है। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सोमवार को 380.21 अंक या 0.81 प्रतिशत की बढ़त के साथ 47,353.75 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने एक समय 47,406.72 अंक का नया सर्वकालिक उच्चस्तर भी छुआ। पिछले कारोबारी सत्र में गत सप्ताह बृहस्पतिवार को सेंसेक्स 529.36 अंक या 1.14 प्रतिशत की बढ़त के साथ 46,973.54 अंक पर बंद हुआ था। शुक्रवार को क्रिसमस के अवसर पर बाजार बंद रहे। चार लगातार सत्रों में सेंसेक्स 1,799.79 अंक यानी 3.95 प्रतिशत चढ़ा है। सेंसेक्स में इस बढ़त से बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 8,22,841.6 करोड़ रुपये बढ़कर 1,87,02,164.65 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। शुक्रवार को क्रिसमस के अवसर पर बाजार बंद रहे।