TIME मैगजीन ने जारी की दुनिया के 100 प्रभावशाली व्यक्तियों की सूची, प्रधानमंत्री मोदी का नाम भी शामिल

209

TIME मैगजीन ने जारी की दुनिया के 100 प्रभावशाली व्यक्तियों की सूची, प्रधानमंत्री मोदी का नाम भी शामिल। दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित मैग्जीन में से एक टाइम ने साल 2020 के सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों की सूची जारी कर दी है। टाइस मैग्जीन हर साल ये लिस्ट जारी करती है, इसमें अलग-अलग सेक्टर के व्यक्तिओं को शामिल किया जाता है। सूची में एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम शामिल किया गया है।

टाइम मैग्जीन दुनिया के 100 प्रभावी व्यक्तियों को अपनी मैग्जीन मे जगह देती है। इस बार करीब दो दर्जन नेताओं को इसमें शामिल किया गया है। इन लोगों ने किसी ना किसी रूप में दुनिया पर अपना प्रभाव छोड़ा है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी नाम शामिल है और ये अकेले ऐसे भारतीय नेता है, जिनका नाम लिस्ट में शामिल किया गया है।

अपनी मैग्जीन के लेख में टाइम ने लिखा है कि लोकतंत्र में वही सबसे बड़ा है, जिसे जितने ज्यादा वोट मिले हैं। लोकतंत्र के कई पहलू हैं जिसमें जिन्होंने जीते हुए नेताओं को वोट नहीं दिया है, उनके हक की भी बात होती है। भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और यहां हर धर्म के लोग रहते हैं।

मैग्जीन में लिखा गया कि रोजगार के वादे को लेकर भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आई और इसके बाद कई विवाद सामने आए। इसमे अल्पसंख्यकों पर हमले की बात भी शामिल है और इसके बाद से भारत कोरोना की मार झेल रहा है। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी के अलावा बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना को भी लिस्ट में जगह दी गई है।

इसके अलावा मैग्जीन ने अपने प्रभावशाली व्यक्तियों की सूची में अमेरिकी के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, कमला हैरिस, जो बाइडेन, एंजला मर्केल और नैन्सी पॉलोसी जैसे बड़े-बड़े नेताओं को शामिल किया है।