सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को सेंसेक्स बढ़त के साथ शेयर बाजार की शुरुआत

374

बुधवार को शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकंक सेंसेक्स 297.09 अंक ऊपर 38031.17 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 81.95 अंकों की बढ़त के साथ 11235.60 के स्तर पर था।

प्रमुख शेयरों में आज एचसीएल टेक, ग्रासिम, टीसीएस, सन फार्मा और टेक महिंद्रा के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं अडाणी पोर्ट्स, इंफ्राटेल, जी लिमिटेड, गेल और इंडसइंड बैंक के शेयर लाल निशान पर खुले।

बीते कुछ दिनों से भारतीय शेयर बाजार में चल रही बिकवाली पर ब्रेक लग गया है. सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को सेंसेक्स 300.06 अंक नीचे 37734.08 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 96.90 अंक की गिरावट के साथ 11153.65 के स्तर पर बंद हुआ था।