सोना की साप्ताहिक कीमतों में आई तेजी तो दूसरी तरफ चांदी हुई सस्ती..

245
gold
gold

भारतीय सर्राफा बाजार में सोना की साप्ताहिक कीमतों में तेजी आई है. वहीं चांदी सस्ती हुई है. इस कारोबारी हफ्ते में सोने के भाव में 90 रुपये प्रति 10 ग्राम की मामूली तेजी दर्ज की गई है जबकि चांदी के भाव में 957 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट आई है. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन यानी आईबीजीए (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, इस बिजनेस वीक (12 दिसंबर से 16 दिसंबर) की शुरुआत में 24 कैरेट सोने का रेट 53,908 था, जो शुक्रवार तक बढ़कर 53,998 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. वहीं, 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 67,022 से घटकर 66,065 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई है.

दरअसल आईबीजीए की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग शुद्धता के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. आईबीजीए द्वारा जारी किए गए दरें देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है.

बीते एक सप्ताह में कितना बदला सोने का रेट
12 दिसंबर, 2022- 53,908 रुपये प्रति 10 ग्राम
13 दिसंबर, 2022- 54,030 रुपये प्रति 10 ग्राम
14 दिसंबर, 2022- 54,386 रुपये प्रति 10 ग्राम
15 दिसंबर, 2022- 53,894 रुपये प्रति 10 ग्राम
16 दिसंबर, 2022- 53,998 रुपये प्रति 10 ग्राम

बीते एक सप्ताह में कितना बदला चांदी का रेट
12 दिसंबर, 2022- 67,022 रुपये प्रति किलोग्राम
13 दिसंबर, 2022- 67,161 रुपये प्रति किलोग्राम
14 दिसंबर, 2022- 67,642 रुपये प्रति किलोग्राम
15 दिसंबर, 2022- 66,568 रुपये प्रति किलोग्राम
16 दिसंबर, 2022- 66,065 रुपये प्रति किलोग्राम

19 दिसंबर से सस्ता सोना बेचेगी सरकार
अगर आप सोना में निवेश करना पसंद करते हैं तो आपके लिए एक सुनहरा मौका है. दरअसल, सरकार जनता को सस्ती दरों पर सोना खरीदने का मौका दे रही है. सरकार सोमवार से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की तीसरी सीरीज खोलने जा रही है. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 2022-23 की तीसरी सीरीज (Sovereign Gold Bond Scheme 2022-23 – Series III) सब्सक्रिप्शन के लिए 19 दिसंबर से 23 दिसंबर तक खुलेगी. 5 दिन तक आवेदन के लिए खुले रहने वाले इस इश्यू का प्राइस 5,409 रुपये प्रति ग्राम सोना तय किया गया है.