टूट रहे पाकिस्तान की आवाम के पास खाने को रोटी नहीं, विदेशी मुद्रा भंडार भी हुआ खाली..

162
Shahbaz Sharif will the new pm of pakistan
Shahbaz Sharif

पाकिस्तान इस वक्त अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है. आवाम के पास खाने को रोटी नहीं है. विदेशी मुद्रा भंडार खाली हो चुका है. इसके पीछे वहां कि सरकार की नीतियां तो जिम्मेदार है लेकिन अगर कोई और इसके लिए जिम्मेदार है तो वो है पाकिस्तान की फौज. वहां के जनरल पाकिस्तान के अमीर लोगों में शुमार है जिनमें कई सेना प्रमुख शामिल है तो कोई नीचे के रैंक का अधिकारी. अब सबसे पहले बात करते है पाकिस्तान के मौजूदा करोड़पति सेना प्रमुख जनरल सैयद असीम मुनीर अहमद शाह की जो कि पाकिस्तानी सेना के 11वें सेना प्रमुख हैं. इनकी कुल संपत्ति 216 करोड़ पाकिस्तानी रुपये से ज्यादा है. सेना प्रमुख बनने से पहले ये 2019 से 2021 तक गुजरांवाला कोर कमांडर के तौर पर तैनात थे. 2019 से 2020 तक ये DGISI भी रहे. मौजूदा सेना प्रमुख पर गुंजरावाला कोर कमांडर रहते हुए 90 करोड़ रुपये की उगाही का आरोप है.

पाकिस्तान के मास्टर टाइल्स से 90 करोड़ रुपये की मांग की थी

दरअसल रिपोर्ट के मुताबिक जनरल मुनीर ने पाकिस्तान के मास्टर टाइल्स से 90 करोड़ रुपये की मांग की थी. इस उगाही की जानकारी खुद मास्टर टाइल के CEO शेख़ महमूद इकबा ने तत्कालीन प्रधानमंत्री इमरान खान को 5 जून 2021 को चिट्ठी लिखकर दी थी जिसमें मुनीर का कच्चा चिट्ठा खोल कर रख दिया. बिलकुल फिल्मी स्टाइल में उन्होंने पहले मास्टर टाइल के CEO को लंच पर बुलाया. फिर अपनी उगाही के प्लान को धीरे-धीरे जमीन पर उतारना शुरू कर दिया.जनरल ने बात शुरू की खुद के घर पर लगी बाथरूम टाइल्स से और फिर वखान कॉरिडोर के जरिए तजाकिस्तान और उज़बेकिस्तान से एक्सक्लूसिव बाथरूम टाइल को स्मगल कर के लाने और उससे होने वाले करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी की कहानी सुनाकर फंसाने की कोशिश की और साथ ही इन सब मसले से बचाने और स्मगलिंग को जारी रखने के ऑफर के एवज में 90 करोड़ पाकिस्तानी रुपये की मांग की और पैसा मकाऊ के बैंक में जमा करने की बात की.