पादरी को देख छलका जो बाइडन का दर्द, फादर फ्रैंक ने किया था बेटे का अंतिम संस्कार..

122

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन आयरलैंड के दौरे पर थे, जहां उनकी मुलाकात एक पादरी से हुई और उससे मिलकर वह रो पड़े। दरअसल उसी पादरी ने जो बाइडन के बेटे बियु बाइडन का अंतिम संस्कार किया था। बता दें कि बियु बाइडन की साल 2015 में ब्रेन कैंसर से मौत हो गई थी।

आयरलैंड के मशहूर तीर्थस्थल पहुंचे जो बाइडन

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन अपने आयरलैंड दौरे पर को मायो इलाके में स्थित नॉक श्राइन पहुंचे। यहीं पर उनकी मुलाकात फादर फ्रैंक ओ ग्रेडी से हुई। नॉक श्राइन के प्रमुख पादरी रिचर्ड गिब्सन ने बताया कि फादर फ्रैंक ओ ग्रेडी से मिलकर जो बाइडन की आंखों में आंसू आ गए। फादर गिब्सन ने बताया कि ‘बाइडन, फादर ग्रेडी से मिलकर मुस्कुराए और उनकी आंखों में आंसू आ गए। ऐसा लगा, जैसे उन्हें धक्का लगा उन्हें देखकर महसूस किया जा सकता था कि वह कितने भावुक थे। यह खास लम्हा था और मैं इसे कभी नहीं भूलूंगा।’

आठ साल बाद हुई दोनों की मुलाकात

अमेरिकी राष्ट्रपति ने फादर फ्रेडी से उनके परिवार के बारे में जाना और साथ ही अपने दिवंगत बेटे बियु बाइडन के बारे में भी बात की। दोनों के बीच 10 मिनट बातचीत हुई। दोनों के बीच आठ साल बात मुलाकात हुई। इस दौरान जो बाइडन के बेटे हंटर बाइडन भी मौजूद रहे।