इफ्तार बना रहा था भारतीय दंपति, तभी इमारत में लग गई आग, हुई मौत..

86

संयुक्त अरब अमीरात के दुबई स्थित एक अपार्टमेंट में भीषण आग लगने की घटना में जान गंवाने वाले 16 लोगों में केरल के एक दंपति सहित 4 भारतीय नागरिक भी शामिल हैं. खबर है कि हादसे के वक्त यह दंपति अपने पड़ोसियों के लिए इफ्तार (रोज़ा खोलने) की दावत की तैयारी कर रहा था.

हिंदुओं के फसल कटाई के उत्सव का भोजन

केरल के मल्लपुरम में रहने वाले 38 वर्षीय रिजेश कलंगदान और उनकी 32 वर्षीय पत्नी जेशी कंदमंगलथ शनिवार शाम को हिंदुओं के फसल कटाई के उत्सव का भोजन विशुसद्या बना रहे थे, ताकि अपने मुस्लिम पड़ोसियों को रोज़ा खोलने के लिए इफ्तार दे सकें.

कलंगदान एक टूर एंड ट्रैवल कंपनी में बिजनेस डेव्लपमेंट मैनेजर थे, जबकि कंदमंगलथ एक स्कूल में टीचर थी. ‘गल्फ न्यूज’ की खबर के मुताबिक, यह जोड़ा शनिवार को विशु मना रहा था. वे केले के पत्ते पर परोसा जाने वाला शाकाहारी भोजन विशुसद्या बना रहे थे और उन्होंने केरल के ही अपने मुस्लिम पड़ोसियों को इफ्तार पर आमंत्रित किया था.