शहबाज के मंत्री का दावा, पाकिस्तान में 14 मई को नहीं होंगे चुनाव..

94

पाकिस्तान फिलहाल अपने सबसे बुरे आर्थिक दौर से गुजर रहा है. इस बीच पाकिस्तान में चुनाव को लेकर बड़ी खबर आ गई है. पाकिस्तान के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने दावा किया है कि अक्टूबर में एक कार्यवाहक सेटअप के तहत एक ही समय में पूरे देश में चुनाव होंगे. सनाउल्लाह ने कहा है कि नवाज शरीफ पाकिस्तान लौटेंगे और हमारे चुनाव अभियान का नेतृत्व करेंगे.

देश में लगातार चुनाव कराने के लिए प्रयासरत

राणा सनाउल्लाह ने कहा कि आवश्यक वस्तुओं की देश से बाहर तस्करी न केवल देश की खाद्य सुरक्षा बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा का भी मामला है. उन्होंने कहा कि देश में आवश्यक वस्तुओं की कमी को दूर करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे. मालूम हो कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) देश में लगातार चुनाव कराने के लिए प्रयासरत है. सनाउल्लाह ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के अनुरूप 14 मई को पंजाब में चुनाव नहीं होंगे.