किंग चार्ल्स तृतीय का हुआ राज्याभिषेक, आर्चबिशप ने की ताजपोशी..

263

किंग चार्ल्स III का शनिवार शाम ब्रिटेन के महाराजा के रूप में राज्याभिषेक किया गया. चार्ल्स-III पिछले सितंबर में अपनी मां क्वीन एलिजाबेथ की मृत्यु के बाद ब्रिटेन के महाराजा की पदवी स्वीकार की थी.

इसके बाद शनिवार शाम यानी 6 मई को औपराचिक रूप से उनका राज्याभिषेक करते हुए कैंटरबरी के आर्चबिशप जस्टिन वेल्बी ने इस दौरान किंग चार्ल्स तृतीय को राजमुकुट पहनाया, जो इंग्लैंड के महाराज की शक्ति का प्रतीक है. इस तरह 74 वर्ष किंग चार्ल्स ब्रिटेन के सिंहासन पर बैठने वाले सबसे बुजुर्ग ब्रिटिश सम्राट बन गए.