IT रेड पर तापसी पन्नू की विरोध‍ियों को दो टूक- मेरे चेहरे पर मुखौटा नहीं, ईमानदार हूं इसलिए क‍िसी से नहीं डरती

318

तापसी पन्नू इस समय बॉलिवुड में सबसे ज्यादा बिजी रहने वाली ऐक्ट्रेसेस में से एक हैं। तापसी कितना काम कर रही हैं इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछले 6 महीने में उन्होंने 4 फिल्मों की शूटिंग पूरी करने के बाद पांचवीं फिल्म शुरू कर दी है। इस समय वह अनुराग कश्यप के साथ ‘दोबारा’ की शूटिंग कर रही हैं। हाल में तापसी ने अपने यहां पड़े आयकर विभाग के छापे के अलावा, विमंस डे और अपने फिल्मी सफर के बारे में खुलकर चर्चा की।

एक इंटरव्यू में तापसी ने आयकर विभाग के छापे पर कहा, ‘मैं कुछ दिनों से उपलब्ध नहीं थी लेकिन छापेमारी के वक्त मैं बिल्कुल ठीक थी। मेरा परिवार ठीक है और वे लोग भी मुझसे यही सवाल पूछ रहे हैं कि क्या मैं ठीक हूं? और जवाब में मैं भी उनसे यही पूछ रही हूं। यह कुछ ऐसा ही है कि हमें पता है कि कुछ हुआ तो है लेकिन हमें नहीं पता है कि इसे कैसे महसूस करना है।’

सोशल मीडिया पर काफी वोकल रहने वाली तापसी ने अपनी इमेज के बारे में कहा, ‘मैंने जैसी भी अपनी इमेज बनाई है वह बहुत मेहनत से बनाई है। अब लोग मुझे देख सकते हैं कि मैं क्या हूं और यह कोई मुखौता नहीं है। मेरी ईमानदारी मुझे कॉन्फिडेंस देती है और निडर बनाती है। यह अच्छी बात है कि आप अपनी बात ईमानदारी से रखें मगर इसमें किसी को ठेस नहीं पहुंचनी चाहिए। यहां तक कि अगर कोई मुझे टारगेट भी कर रहा है तो मैं उसे उसी की भाषा में जवाब नहीं दे सकती। अगर ऐसा करें तो हम में और उनमें अंतर ही क्या रह जाएगा। मैं हमेशा गलत को गलत कहूंगी मगर इसके लिए किसी की तरफ उंगली नहीं उठाऊंगी।’

अपने फिल्मी सफर के बारे में तापसी ने कहा, ‘एक समय पर मेरे परिवार के लोग इस प्रफेशन में आने से डरते थे। उस समय एक मिडिल क्लास की लड़की का मॉडलिंग में आना बहुत अच्छा नहीं माना जाता था। मेरी फैमिली तो मुझे अपने फ्रेंड्स के घर भी रात को नहीं रुकने देते थे। यहां अकेला रहना तो उनके लिए बहुत बड़ी बात थी। बाद में मेरी बहन शगुन मुंबई में मेरे साथ रहने आ गई। मेरे पिता ने सोचा था कि मेरा फिल्मी करियर जल्द ही खत्म हो जाएगा, मगर अब मैंने अपने परिवार की सोच को बदल दिया है।’