पाकिस्तान के तीन दिवसीय दौरे पर हैं तालिबानी विदेश मंत्री मुत्ताकी, अर्थव्यवस्था समेत कई मुद्दों पर करेंगे चर्चा

198

अफगानिस्तान में तालिबान द्वारा नियुक्त विदेशी मामलों के मुखिया और कार्यवाहक विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी ने बुधवार को पाकिस्तान दौरा शुरू कर दिया। वे यहां व्यापार और अन्य मामलों पर चर्चा करेंगे।

बता दें कि तालिबान विदेशों में अपनी संपत्ति पर लगे प्रतिबंध हटाने और वैश्विक मान्यता पाना चाहता है ताकि देश में आर्थिक संकट को रोका जा सके।

मुत्तकी इस्लामाबाद में एक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे जिसमें पाक-अफगानिस्तान रिश्तों पर खास ध्यान दिया जाएगा। पाक विदेश मंत्रालय ने कहा कि मुत्तकी के इस दौरे के दौरान व्यापार वृद्धि, व्यापार पारगमन और सीमापार चल रही अस्थिरता आदि मुद्दों पर बातचीत की जाएगी।

हालांकि पाक ने तालिबान के सत्ता में आने के बाद उसे औपचारिक रूप से मान्यता नहीं दी है लेकिन वह फिर भी तालिबान सरकार के लोगों से मेल-मुलाकात करता रहा है।